कोल इंडिया (Coal India) का बोनस ₹68,500, भुगतान 22 तक ।।
आसनसोल : कोल इंडिया (Coal india) के लाखो कर्मचारियों को इस वर्ष बोनस के रूप में 68,500 रुपये मिलेंगे। दुर्गा पूजा से पहले उनके खाते में राशि जमा हो जाएगी। इसका लाभ ईसीएल के लगभग 50 हजार कर्मियों को मिलेगा।
बीएमएस के आसनसोल जिला सचिव असीम परमानीक ने बताया कि ₹68500 बोनस पर सहमति बनी है ।
रांची में गुरुवार को कोल स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद इस पर सहमति बनी। यह भी सहमति बनी कि 22 अक्टूबर तक कोल इंडिया की सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों के बैंक खाते में हर हाल में बोनस राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।