आज से बंगाल में तीन दिन की ट्रक हड़ताल ।।
कोलकाताः फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार यानी 12 अक्टूबर से तीन दिवसीय ट्रक हड़ताल का आह्वान किया गया है।
14 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रक हड़ताल के कारण साढ़े पांच लाख तक ट्रक बंद रह सकते हैं। इस कारण आम लोगों की समस्या बढ़ सकती है। फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सजल घोष ने कहा कि अगस्त में ही ट्रक हड़ताल होने वाली थी। इस दौरान विभिन्न कारणों से उस दौरान हड़ताल नहीं हो सकी थी। राज्यव्यापी ट्रक हड़ताल को लेकर ट्रक संगठन की ओर से जगह-जगह सभाएं भी की गईं। फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक आपरेटर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रबीर चटर्जी ने कहा कि इस सिलसिले में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से भी सहयोग की अपील की गई है।
प्रमुख मांगें
– पुलिस के नाम पर सिविक वोलंटियर, ग्रीन पुलिस परेशान न करे
– ओवरलोडिंग बंद करने के लिए ठोस उपाय किए जाएं
– आरटीओ की ओर से बेवजह परेशान करना बंद हो ।।