कोरोना ने ली आसनसोल के एक युवा व्यवसाई व समाजसेवी की जान ।।
आसनसोल : कोरोना ने आसनसोल के मालती मंगल प्लाजा निवासी 38 वर्षीय एक युवा व्यवसाई व समाजसेवी नवीन अग्रवाल की जान ले ली.
चंद दिनों पहले डायरिया की शिकायत पर उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. स्वाब टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.कल शाम को हृदयाघात के कारण उनकी मौत हो गई. वह मारवाड़ी युवा मंच,रोटरी क्लब और आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हुए थे । ऊन की समाजिक कार्यो में बहुत ही सक्रियता रहती थी ऊन के असमय चले जाने से आसनसोल के व्यवसायियों में निरासा फैल गई है। वहीं भाजपा नेता राजन सिंह के आग्रह पर वार्ड संख्या 40 के पारसद ने मालती मंगल प्लाजा में सेनीटाईज करवाया।।