बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का वीआरएस मंजूर,शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कर सकते है राजनीतिक पारी की शुरुआत ।।
पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवा निवृति ले ली है।जिसके बाद बीएमपी के डीजी एस के सिंघल को बिहार डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी का पद छोड़ चुनाव लड़ने की तैयारी में है और हुआ भी ऐसा ही डीजीपी में स्वैच्छिक सेवा निवृति ले ली है।सूत्रों के अनुसार राज्यपाल ने उनका स्वैच्छिक सेवा निवृति का आवेदन स्वीकार कर लिया है।
अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है।ये देखना दिलचस्प होगा कि गुप्तेश्वर पांडेय किस विधानसभा क्षेत्र से अपना राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।कयास लगाए जा रहे है कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर या भोजपुर के किसी विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हो सकते है।ये भी कहा जा रहा है कि बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव भी लड़ सकते है।इससे पूर्व भी गुप्तेश्वर पांडेय का बतौर भाजपा उम्मीदवार बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज थी और उन्होंने स्वैच्छिक सेवा निवृति के लिए आवेदन भी किया था लेकिन उनके आवेदन को अस्वीकृत करते हुए उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा में बने रहने का निर्देश जारी किया था।
बहरहाल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है राजनीतिक जानकार ये कह रहे है कि भोजपुर या बक्सर के किसी विधानसभा सीट से गुप्तेश्वर पांडेय जदयू के उम्मीदवार हो सकते है।
इसी बीच सूत्रों से निकल कर आ रही ख़बर के अनुसार ये कहा जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय शाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और इसकी प्रबल संभावना भी बताई जा रही है।बहरहाल डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी के रूप में सेवा देने के बाद अब जल्द ही विधायक के रूप में जनता की सेवा करते नजर आएंगे।