पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा नेत्रि सुधा देवी के BAR में हुई लूट ।।
आसनसोल : पश्चिम बंगाल से लगातार बीजेपी नेता और कायकर्ताओं के साथ जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां लगातार विपक्षी दल को बदमाशों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला आसनसोल शहर से सामने आया है जहां महिला बीजेपी नेता के बार में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर बार कर्मियों से मारपीट की और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद सारा माल लेकर मौके से फरार हो गए. मामला गुरुवार रात करीब 8 बजे से 8:30 बजे का है जब बार को बंद करने का समय हो रहा था. उसी वक्त दो बदमाश शराब खरीदने के बहाने बार में घुसते है और अंदर दाखिल होते ही अपनी पिस्तौल निकालकर बार कर्मियों को एक जगह इकट्ठा कर उनसे मारपीट करते हैं. जिसके बाद बदामश कैश काउंटर से कैश और नकदी लेकर वहां से फरार हो जाते हैं.
होटल मालकिन तथा बीजेपी नेता सुधा देवी ने बताया की उनके कैश बॉक्स से बदमाशों ने 30 से 35 हजार रुपये की लूट की है. यह पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है. वहीं बार कर्मचारियों का कहना है कि बदमाशों ने कैश के अलावा उनके गहने भी लूट लिए हैं. इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कुल्टी थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाका बंदी तक कर दी है और हर गाड़ी की तलाश की जा रही है.