भारत में लगातार छठे दिन सामने आए कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले।
दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47,704 नए मामले मिलने से मंगलवार सुबह तक कुल मामले बढ़ कर 14,83,157 हो गए। यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के 45,000 से अधिक मामले मिल है.
अब देश में 4,96,988 सक्रीय मामले है जबकि 9,52,743 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है. वही, अभी तक इससे 33,425 लोगों की मौत हुई है.