पश्चिम बंगाल हाड़ी जाति कल्याण समिति की बिशेष बैठक ।।
आसनसोल:: रवि पासवान:: दिनांक 26/07/2020 दिन रविवार को स्थान सकतोडिया बदब समिति में पश्चिम बंगाल हाड़ी जाति कल्याण समिति आसनसोल सब डिविजनल का एक आम बैठक हुआ श्री मनोज हाड़ी जी के अध्यक्षता में इस बैठक का सभापति श्री शिव लाल हाड़ी जी थे इस बैठक में सरकार का आदेश का पालन करते हुए और शोसाल डिस्टेंस को भी मान्यता देते हुए बैठक किया गया
इस बैठक का मुद्दा था ।
1, हाड़ी समाज में शिक्षा का स्तर को बड़ाना ओर समाज के बच्चो और बच्ची ओ को शिक्षित बनाना ।
2, हाड़ी समाज में बाल विवाह पर कठोर पाबंदी करना ।
3, हाड़ी समाज में मृत्यु भोज पर पाबंदी ।
4 , हाड़ी समाज के बेरोजगार युवाओं को लघु उद्योग ध्यान केंद्रित करना और इसके लिए सरकार से जो भी संभव आर्थिक मदद लेना
इस बैठक में मनोज हरि, मदन हरी, कालिया हरी, राधे साड़ी, टिंकू कुमार हरी, सामर हरी, सपन हरी, लघु हरि श्रीकांता हरि, मुनका हरि, अशोक हाड़ी, राजेश हाड़ी शत्रुघ्न हाड़ी अविनाश हारी राहुल हरी अमित हारी सुखदेव हारी सनोज हारी दीपक शामु हाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।