आसनसोल ज़िला अस्पताल में नर्सों का बिरोध प्रदर्शन ।।
आसनसोल:: आसनसोल ज़िला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन द्वारा नर्स पर हमला किए जाने के खिलाफ इमरजेंसी विभाग के बाहर नर्सों ने विक्षोभ प्रदर्शन किया
.ज्ञात हो कि कुल्टी के एक मरीज को संदिग्ध स्थिति में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया था.जहां उसकी मौत हो गई.इससे नाराज़ उसके परिजनों ने नर्स पर हमला कर दिया.इसके बाद स्थिति बिगड़ गई.इमरजेंसी विभाग के बाहर नर्सों ने विक्षोभ प्रदर्शन शुरू कर दिया,लेकिन ड्यूटी में कोई कोताही नहीं की ।।