DESI PATRIKA

HINDI NEWS WEBSITE

Covid-19 के भयानक दौर से गुजर चुके Wriddhiman Saha ने बयां किया दर्द, ‘डर गया था मेरा परिवार’

Spread the love

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आईपीएल 2021 के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे और फिर बाद में लीग को स्थगित कर दिया गया था. ऋद्धिमान साहा ने कहा कि वह पहले से ही इसके लक्षण महसूस कर रहे थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में पता चला कि वह पॉजिटिव हैं.

Covid-19 के भयानक दौर से गुजर चुके Wriddhiman Saha ने बयां किया दर्द, 'डर गया था मेरा परिवार'

नई दिल्ली: कोरोना के भयानक दौर से गुजर चुके टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अपना दर्द बयां किया है. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनकर वह और उनका परिवार बहुत डर गए थे. 

ऋद्धिमान साहा हुए थे कोरोना पॉजिटिव 

ऋद्धिमान साहा उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे, जो आईपीएल 2021 के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे और फिर बाद में लीग को स्थगित कर दिया गया था. ऋद्धिमान साहा ने कहा कि वह पहले से ही इसके लक्षण महसूस कर रहे थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में पता चला कि वह पॉजिटिव हैं.

बहुत डर गया था साहा का परिवार 

ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘मैं बहुत डर गया था. इस वायरस ने पूरी पृथ्वी को रोक दिया है. इससे संक्रमित होने के बाद मैं काफी घबरा गया था. घर के सभी सदस्य मुझे लेकर चिंतित थे. वीडियो कॉल के माध्यम से हमने उन्हें विश्वास दिलाया कि इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है. मेरी अच्छे से देखभाल की जा रही है.’

काफी थका हुआ महसूस कर रहे थे साहा 

ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘एक मई को प्रैक्टिस के बाद में काफी थका हुआ महसूस कर रहा था. मुझे जुखाम हो गया था और हल्की खांसी भी थी. मैंने टीम के डॉक्टर को इसकी सूचना दी. बिना कोई रिस्क लिए मुझे एकांत में रखने की व्यवस्था की गई.’

तीसरे टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

विकेटकीपर ने कहा, ‘उसी दिन कोविड-19 का टेस्ट कराया गया और अगले दिन रिपोर्ट नेगेटिव आया. दूसरे दिन भी मेरा टेस्ट हुआ और वह भी नेगेटिव था, लेकिन मुझे कमरे से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी. तीसरे टेस्ट के बाद मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *